Tragic Accident in Uttarakhand
इंडिया न्यूज, विकासनगर:
उत्तरखंड के चकराता में रविवार सुबह एक दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। यह हादसा चकराता के सुदूरवर्ती इलाके त्यूनी रोड पर सुबह करीब 10 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि एक कार सवारियां लेकर भरम खत के बायला गांव से विकासनगर के लिए जा रही थी। जैसे ही गाड़ी बायला-पिंगुवा मार्ग के नजदीक पहुंची तो कार चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित हो कर कई फीट गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित करने के साथ ही निजी स्तर पर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के समय कार में 16 लोग सवार थे। इनमें से 13 लोगों की मौत की खबर आ रही है। वहीं 4 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। देहरादून के एसपी ग्रामीण स्वतंत्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून से एसडीआरएफ, जिला पुलिस और फायर ब्रिगेड के राहत-बचाव दल मौके के लिए रवाना हो चुके हैं।
Read More : ENG beat AUS in Crucial T20 World Cup Match इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया
Connect With Us: Twitter Facebook