इंडिया न्यूज़ (देहरादून): उत्तराखंड पुलिस ने बताया की उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के विशेष टास्क फ़ोर्स (एसटीएफ) के वरीय पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया की गुरुवार-शुक्रवार की रात इस मामले में कई गिरफ्तारियां की गई है, अब तक इस मामले में कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
अजय सिंह ने कहा की इस मामले में जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। उसे अदालत के सामने पेश किया जाएगा, उन्होंने बताया की पेपर लीक के मास्टरमाइंड हकम सिंह और उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के बीच लिंक खोजने में हम कामयाब रहे है। उन्हें अनुसार ललित राज के धामपुर के फ्लैट पर परीक्षा से पहले दो दर्जन छात्रों ने लीक प्रश्न पत्र को हल किया था, एक छात्र से लीक प्रश्न पत्र के लिए 15 से 20 लाख रुपये तक लिए गए थे, अब तक 83 लाख रुपए जब्त किया जा चुका है.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी, इसके तहत 13 विभागों के 854 पदों को भरा जाना था। इस मामले में जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच शुरू करने वाली है.