India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Civic Election: उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन हल्द्वानी और रामनगर में कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां चार उम्मीदवार बिना किसी मतदान के ही चुनाव जीतने जा रहे हैं। यह घटना विशेष रूप से चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि इन उम्मीदवारों को अपनी जीत का स्वाद बिना चुनावी मुकाबले के ही मिल जाएगा।
तीन वार्डों में सिर्फ एक नामांकन पत्र
हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम के 60 वार्डों में से तीन वार्डों में सिर्फ एक-एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। ये वार्ड हैं- वार्ड नंबर 42 हरिनगर, वार्ड नंबर 44 कुसुमखेड़ा पश्चिमी और वार्ड नंबर 51 मुखानी प्रथम। इन वार्डों में सिर्फ एक ही प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, जिस कारण उनका निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है।
Uttarakhand Weather Update: बर्फबारी का सिलसिला हुआ शुरू, ठिठुरन के साथ तापमान में तेजी से गिरावट
एक निर्दलीय प्रत्याशी
मुखानी प्रथम से भाजपा ने कमल पंत को अधिकृत उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने नामांकन दाखिल नहीं किया, जिससे यह सीट एक निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश बिष्ट के लिए खुल गई। वहीं, वार्ड नंबर 42 हरिनगर से भाजपा के धीरज कुमार और वार्ड नंबर 44 कुसुमखेड़ा पश्चिमी से भाजपा के सुरेंद्र मोहन सिंह का निर्विरोध चुनाव होने की संभावना है। रामनगर के वार्ड नंबर चार से भी एकमात्र उम्मीदवार खष्टी नंदन जोशी ने नामांकन दाखिल किया है, जिससे उनका निर्विरोध निर्वाचन निश्चित माना जा रहा है।
कुल प्रत्याशियों के नामांकन
बीजेपी की ओर से कई जगहों पर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जिससे निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए रास्ता साफ हो गया। हल्द्वानी नगर निगम में भाजपा से 50, कांग्रेस से 13, उक्रांद से चार और आम आदमी पार्टी से दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया है, इसके अलावा 199 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं।
Rani Dehra Waterfall: खूबसूरती के बीच छिपा खतरा, प्रशासन की चूक या पर्यटकों की लापरवाही