India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Crime: रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के झबीरन जट्ट गांव में एक 26 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उसे चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया और शव को गांव के श्मशान घाट के पास कूड़ेदान में फेंक दिया। बुधवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने जब कूड़ेदान में खून से सना शव देखा, तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

गायब था युवक, सुबह मिला शव

मृतक की पहचान गांव के ही अंकित कुमार (26) के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, अंकित बीती शाम से लापता था। उन्होंने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा, तो घरवालों को इसकी जानकारी दी गई।

Delhi New CM: कुछ इस अंदाज में दिखीं दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता, उपराज्यपाल से की मुलाकात, बिहार राज्य को बताया ‘गौरव का प्रतीक’

पुलिस जांच में जुटी

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला है। उन्होंने कहा, “हम सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं और जल्द ही अपराधियों को पकड़कर मामले का खुलासा करेंगे।”

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, परिवार और गांव के लोगों से पूछताछ जारी है ताकि हत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।

गांव में दहशत का माहौल

इस निर्मम हत्या के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अंकित की किसी से दुश्मनी नहीं थी, ऐसे में यह वारदात और भी चौंकाने वाली है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा कर रही है, लेकिन परिजन न्याय की मांग कर रहे हैंऔर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी चाहते हैं।

Uttarakhand Budget 2025 : बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने किया शुभ काम, आज उत्तराखंड वासियों के लिए अहम दिन