India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Politics: उत्तराखंड के संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उत्तराखंड विधानसभा के पिछले बजट सत्र में उनके एक बयान के बाद कई दिनों तक हंगामा देखने को मिला।

इस्तीफा से पहले बोले मंत्री

बता दें कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 16 मार्च को अपने इस्तीफे की पेश करते हुए कहा कि जिस तरह से मेरे खिलाफ माहौल बनाया गया उससे मैं आहत हूं और आज मैं मुख्यमंत्री से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपने जा रहा हूं। यह कहते हुए प्रेमचंद अग्रवाल भावुक हो गए और रोने लगे।

PM Modi ने अपने पॉडकास्ट में जमकर की जिगरी यार की तारीफ, खुश होकर Trump ने कर दिया ये काम, देखती रह गई दुनिया

उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह का माहौल उनके खिलाफ बनाया गया उससे वह आहत हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक संघर्ष को याद करते हुए कहा कि मैंने एक आंदोलनकारी के तौर पर काफी संघर्ष किया। मुजफ्फरनगर की घटना के दौरान मैं अकेले ट्रक में सफर करता था। मैंने लाठीचार्ज का सामना किया और उत्तराखंड निर्माण में अहम भूमिका निभाई, लेकिन आज मुझे निशाना बनाया जा रहा है।

सरकार की तारीफ

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, जिससे उन्हें काफी ठेस पहुंची है। हालांकि, उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार की तारीफ की और कहा कि मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है।

न मेट्रो की जरूरत न कार की… अब 10 मिनट में पहुंच जाएंगे आफिस! जान लिजिए दिल्ली और गाजियाबाद के लोग

बता दें कि वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पिछले कुछ समय से विवादों में चल रहे हैं। उनका एक वीडियो वायरल सामने आया था, जिसमें वह एक व्यक्ति की पिटाई करते हुए नजर आ रहे थे। इस घटना के बाद विपक्षी दलों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग करने लगे।

मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावनाएं प्रबल!

खबरों की माने तो विभागों से जुड़े कई मामलों को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इन विवादों के चलते पार्टी पर दबाव बढ़ता जा रहा और अब उनके इस्तीफे की घोषणा के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। प्रेमचंद अग्रवाल के इस ऐलान के बाद उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावनाएं तेज हो गई हैं। सरकार कुछ और मंत्रियों के विभागों में बदलाव कर सकती है।