Uttarakhand Heavy Rainfall Cloud burst in Ramgarh, 7 people buried, 2 bodies recovered
इंडिया न्यूज, उत्तराखंड
Uttarakhand Heavy Rainfall उत्तराखंड में जहां बारिश अपना कहर बरपा रही है तो वहीं कई जगहों पर बादल फटने के समाचार भी आ रहे है। बता दें कि कुमाऊं में बारिश के कारण मलबे में लोग दब गए जिससे अभी तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार की सुबह उधर, नैनीताल के रामगढ़ में धारी तहसील में दोषापानी और तिशापानी में बादल फटने से मजदूरों की झोपड़ी पर दीवार गिर गई। जिसमें सात लोग दब गए। इसमें मात्र हयात सिंह और उनकी माता का ही शव फिलहाल बरामद हो सका है। हयात सिंह की पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा अभी भी मलबे में दबा हुआ है। उधर, खैरना में झोपड़ी पर बड़ा पत्थर आ गिरा जिससे दो लोगों की मौत हो गई है। चंपावत के तेलवाड़ में एक भूस्खलन की चपेट में आ गया। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं, अभी कुछ लोग मलबे में फंसे हैं।