India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Municipal Council: उत्तराखंड में देहरादून के हाउस टैक्स धारकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब लोग अपने भवन का टैक्स एक क्लिक में ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। बुधवार को मेयर सौरभ थपलियाल ने नगर निगम सभागार में डिजिटल हाउस टैक्स जमा करने की सुविधा की शुरुआत की। पहले दिन 921 बकायेदारों को मैसेज भेजकर इसकी जानकारी दी गई। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने बताया कि इस नई सुविधा से सभी टैक्सधारकों को लाभ मिलेगा और उन्हें लंबी कतारों में लगने की जरूरत नहीं होगी।

डिजिटल इंडिया की ओर एक कदम

मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि डिजिटल इंडिया अभियान के तहत नगर निगम दून शहर के लोगों के लिए सरकारी सेवाओं को आसान बनाने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि हाउस टैक्स जमा करने के अलावा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, लाइसेंस और सफाई यूजर चार्ज भी अब ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा। इससे नागरिकों को समय की बचत होगी और काम में पारदर्शिता भी आएगी।

संविधान को साक्षी मानकर हुई अनोखी शादी, बिना पंडित, फेरे और मंत्र के बने जीवनसाथी

हजारों बकायेदारों को भेजे जा रहे हैं नोटिस

नगर आयुक्त नमामी बंसल ने जानकारी दी कि इस समय देहरादून में लगभग सवा लाख हाउस टैक्स धारक हैं, जिनमें से करीब 30 हजार लोग बकायेदार हैं। सबसे बड़े बकायेदार पर 12 करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स बकाया है। नगर निगम ने इस साल हाउस टैक्स से 70 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य रखा है। अब तक 36 करोड़ रुपये की राशि वसूल की जा चुकी है। लक्ष्य पूरा करने के लिए बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया गया है।

ब्लू टिक अकाउंट से ही करें भुगतान

नगर आयुक्त ने बताया कि हाउस टैक्स भुगतान के लिए लोगों को नगर निगम के मेटा वेरिफाइड ब्लू टिक अकाउंट से ही मैसेज मिलेंगे। उन्होंने नागरिकों को सतर्क करते हुए कहा कि केवल वेरिफाइड अकाउंट से आए मैसेज पर ही भरोसा करें और उसी पर भुगतान करें। कर अधीक्षक धर्मेश पैन्यूली और पूनम रावत पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं।

स्कूल में चॉकलेट डे मानाने को लेकर हुआ जमकर हंगामा, हिंदू संगठनों और अभिभावकों का फूटा गुस्सा