India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand National Games: उत्तराखंड ने 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह होगा भव्य और यादगार हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह भव्य तरीके से मनाया जाएगा। जिस तरह उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने इन खेलों में शानदार प्रदर्शन कर नए रिकॉर्ड बनाए हैं, उसी तरह समापन समारोह को भी यादगार बनाने की पूरी तैयारी हो रही है।

विजेता खिलाड़ियों को विशेष सम्मान

इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को विशेष सम्मान दिया जाएगा। आयोजन की शुरुआत से समापन तक की सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों को एक विशेष वीडियो (गेम्स रीकैप) के जरिए दिखाया जाएगा। इस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बाबा महाकाल का भस्म आरती में अनोखा श्रृंगार, भक्त दर्शन कर हुए धन्य

बॉलीवुड सिंगर्स जमाएंगे महफील

समारोह में सांस्कृतिक रंग भी देखने को मिलेगा। बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर सिंह अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समापन समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। कुमाऊनी अभिनेत्री श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप भी अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि योगासन और मलखंब की विशेष प्रस्तुतियां भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगी, क्योंकि यह पहली बार राष्ट्रीय खेलों में शामिल किए गए हैं।

CM धामी के निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समापन समारोह की तैयारियों को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम में करीब 15 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि आम जनता भी इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बन सके। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा, “जैसे खेलों का आयोजन भव्य रहा, वैसे ही समापन समारोह भी यादगार बनेगा।” खिलाड़ी, अधिकारी और दर्शक इस समापन समारोह में उत्साह के साथ भाग लेंगे।

अगला मेजबान राज्य कौन?

समापन समारोह के दौरान राष्ट्रीय खेलों का फ्लैग अगले मेजबान राज्य को सौंपा जाएगा। हालांकि, अगला मेजबान राज्य कौन होगा, इसकी घोषणा भारतीय ओलंपिक संघ जल्द करेगा। खेल मंत्री ने बताया कि शुभारंभ कार्यक्रम में ट्रैफिक की समस्या को ध्यान में रखते हुए इस बार यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के विशेष निर्देश दिए गए हैं।

उत्तरकाशी में महसूस हुए भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर स्केल तीव्रता 2.5 मापी