India News Uttarakhand(इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: शनिवार सुबह 7:45 बजे उत्तराखंड के लक्सर-रुड़की रेलवे लाइन पर ढंडेरा जिले में छावनी के पास भुचड़ी रेलवे लाइन से करीब 300 मीटर दूर 3 किलो वजन का एक खाली गैस सिलेंडर मिला। ढंडेरा थाना प्रभारी ने सिलेंडर को कब्जे में ले लिया, जबकि जीआरपी और कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रेलवे सुरक्षा को दी सूचना

सुबह बीसीएन मालगाड़ी के चालक ने रेलवे सुरक्षा को सूचना दी कि ट्रैक पर सिलेंडर है। लक्सर सुरक्षा बल चौकी से एसआई नरेंद्र सिंह नेगी और रूड़की से एएसआई बसंत लाल मौके पर पहुंचे। किमी 1553/1 के बीच की चढ़ाई पर एक 3 किलोग्राम की सिलिंडर मिली।

रेलवे ट्रैक पर मिला सिलेंडर

रेलकर्मियों के मुताबिक, रेलवे ट्रैक के एक तरफ जहां गैस सिलेंडर मिला है, वहां सैन्य शिविर की दीवार है। जब रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बोतल उठाई तो वह खाली थी और ढंडेरा स्टेशन मास्टर ने अपनी देखरेख में रखी थी।

‘सलमान खान, हम यह युद्ध नहीं…’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी को गोली मारने की जिम्मेदारी!

पहले भी मिल चुकी है बम की धमकियां

रूड़की रेलवे स्टेशन कई मायनों में उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण है। रूड़की रेलवे स्टेशन पर 80 से अधिक ट्रेनें रुकती हैं। रूड़की रेलवे स्टेशन अति संवेदनशील श्रेणी में आता है। पहले भी बम की धमकियां मिलती रही हैं।

मामले की गंभीरता से हो रही जांच

रूड़की रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर खाली गैस सिलेंडर मिलने के बाद अब तरह-तरह की चर्चाएं छिड़ गई हैं। अफवाहें हैं कि ये कोई बड़ी साजिश भी हो सकती है। जीआरपी अधिकारी किसी भी साजिश से इनकार कर रहे हैं और यह भी कहते हैं कि वे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।

गोवर्धन पर्वत की छांव में सराबोर रहता था वृंदावन, अब इस कारण रोजाना घट रहा पर्वत