India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: नैनीताल इन दिनों पर्यटकों से खचाखच भरा हुआ है। दीपावली के बाद शहर के अधिकांश होटल और रिसॉर्ट्स पूरी तरह पैक हो चुके हैं। दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के महानगरों की जहरीली हवा से बचने के लिए लोग बड़ी संख्या में नैनीताल का रुख कर रहे हैं।

पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़

नगर के पर्यटन स्थलों पर शुक्रवार को भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे स्थानीय कारोबारियों में खासा उत्साह है। मालरोड पर पर्यटकों की भारी चहल-पहल के साथ भोटिया और तिब्बती बाजार में खरीदारी करते सैलानियों का उत्साह देखने लायक था। स्नोव्यू, चिड़ियाघर, केव गार्डन, हिमालय दर्शन और वाटरफॉल जैसे स्थानों पर दिनभर रौनक रही। नौकायन और हनुमानगढ़ी पर सूर्यास्त का आनंद लेने वालों की तादाद भी उल्लेखनीय रही।

अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स, इस ताकतवर देश के राष्ट्रपति ने उड़ाया मजाक, पत्नि की इन बातों से कर दी तुलना

वायु प्रदूषण में गिरावट

आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) के अनुसार, नैनीताल में वायु प्रदूषण का स्तर शुक्रवार को सामान्य स्थिति में आ गया। पीएम 2.5 का स्तर 30 तक पहुंच गया, जो पिछले दिनों 60 के पार था। एरीज के निदेशक डॉ. मनीष नाजा ने बताया कि तापमान में गिरावट के कारण प्रदूषण के कण वायुमंडल की परतों में फंसकर धुंध का रूप ले रहे थे। दीवाली के दौरान प्रदूषण का स्तर चार गुना तक बढ़ गया था, जो बाद में सामान्य हुआ।

कारोबारियों में उम्मीद

दीपावली के बाद बढ़े पर्यटकों के आगमन से स्थानीय व्यवसायियों में अच्छा पर्यटन व्यवसाय होने की उम्मीद है। हालांकि, विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि तराई और भाबर क्षेत्रों का प्रदूषण फिर से यहां पहुंच सकता है। तेज हवा या बारिश ही इससे राहत दिला सकती है। फिलहाल नैनीताल का मौसम सैलानियों के लिए अनुकूल बना हुआ है।

दिल्ली को ‘गैस चैंबर’ बनाने के लिए कौन जिम्मेदार? देवेंद्र यादव का आम आदमी पार्टी पर हमला