India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand News: उत्तराखंड के रुड़की में एक नामी कंपनी के टैग का इस्तेमाल कर नकली इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेचने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार शाम को सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस और कंपनी के अधिकारियों ने नगर निगम रोड पर स्थित प्रयाग इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान पर छापा मारा। इस दौरान दुकान से बड़ी मात्रा में नकली सामान बरामद हुआ।

Uttarakhand Weather Update: सीजन की पहली बर्फबारी से मौसम हुआ साफ, बारिश और शीतलहर का अलर्ट

कंपनी के अधिकारी ने की शिकायत

मामला उस वक्त सामने आया जब अनीश कुमार, जो पंजाब के मोहाली निवासी और एक नामी कंपनी में फील्ड ऑफिसर हैं, ने पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि रुड़की में एक दुकान पर उनकी कंपनी का टैग लगाकर नकली सामान बेचा जा रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार शाम कंपनी के अधिकारी के साथ मिलकर नगर निगम रोड स्थित दुकान पर छापा मारा। छापेमारी में दुकान से 42 पंखे, 126 पंखुड़ियां, 30 मिक्सर ग्राइंडर और 35 केतली बरामद की गईं। इन सभी पर कंपनी का नाम लिखा हुआ था, लेकिन ये सभी नकली निकले।

दुकान स्वामी पर कॉपीराइट उल्लंघन का केस दर्ज

कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि दुकान स्वामी महिला पारुल सैनी के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। नकली सामान बेचने और उपभोक्ताओं को धोखा देने के आरोप में पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इस तरह के मामलों से उपभोक्ताओं को भारी नुकसान होता है। नकली सामान कम गुणवत्ता वाला होता है, जो जल्दी खराब हो सकता है और ग्राहक को आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है। पुलिस ने उपभोक्ताओं से सतर्क रहने और ऐसी किसी भी घटना की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

शादी की खुशियां मातम में बदली! बेटी की डोली से पहले उठी,पिता की अर्थी