India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News:  काठगोदाम से कानपुर के बीच सप्ताह में एक दिन चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस (12210) को रेलवे ने तीन महीने के लिए रद्द कर दिया है। घने कोहरे के संभावित खतरों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

24 फरवरी तक किया गया रद्द

यह ट्रेन 2 दिसंबर को काठगोदाम से रवाना होनी थी, लेकिन अब इसे 24 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है। इस फैसले से यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस ट्रेन में यात्रा के लिए करीब 700 यात्रियों ने टिकट बुक कराए थे। रविवार देर शाम तक इनमें से 300 लोगों ने टिकट रद्द करा दिए, जबकि अन्य यात्रियों को पैसे वापस करने की प्रक्रिया जारी है। गरीब रथ एक्सप्रेस महानगरों से आने-जाने वालों के बीच बेहद लोकप्रिय है और आमतौर पर यह पूरी तरह पैक रहती है।

Champions Trophy पर ये क्या बोल गए शोएब अख्तर, बिलबिला गया पाकिस्तान!

अन्य ट्रेनें भी हुईं प्रभावित

रेलवे ने काठगोदाम-दिल्ली संपर्क क्रांति (15035) और काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस (13020) को भी मंगलवार के लिए निरस्त कर दिया है। इन ट्रेनों के नियमित यात्रियों को अब वैकल्पिक परिवहन का सहारा लेना पड़ रहा है। इस समय पर्यटन सीजन चल रहा है, लेकिन ट्रेनें रद्द होने से पर्यटकों को पहाड़ों तक पहुंचने में मुश्किल होगी। महानगरों के बढ़ते प्रदूषण के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख करते हैं, लेकिन परिवहन की इस समस्या से पर्यटन उद्योग और रेलवे को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। रेलवे के इस कदम ने न केवल यात्रियों बल्कि क्षेत्र के पर्यटन पर भी नकारात्मक प्रभाव डाला है। रेलवे ने भरोसा दिलाया है कि सभी यात्रियों को उनका पैसा वापस किया जाएगा, लेकिन देरी से जारी सूचना ने यात्रियों को असुविधा में डाल दिया है।

Farmers Protest: किसानों के दिल्ली मार्च से यमुना एक्सप्रेसवे ठप, चिल्ला बॉर्डर पर भारी जाम