India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्त के पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया तेज कर रही है। इसी को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सीएम आवास में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष भी मौजूद रहे।
मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त पदों पर चयन प्रक्रिया जारी
राज्य सूचना आयुक्त विपिन चंद घिल्डियाल का कार्यकाल 3 मार्च को समाप्त हो रहा है। वे वर्तमान में प्रभारी मुख्य सूचना आयुक्त भी हैं। उनके कार्यकाल की समाप्ति के बाद आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्त के दो पद रिक्त हो जाएंगे। इन पदों के लिए पहले ही आवेदन आमंत्रित किए जा चुके हैं। माना जा रहा है कि तीन मार्च से पहले समिति अंतिम निर्णय ले लेगी और नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
Bihar Crime: “इंस्पेक्टर का भी होगा हिस्सा…” खुलेआम दरोगा मांग रहे थे रिश्वत, अब SP ने लिया ऐसा एक्शन, विभाग में मचा हड़कंप
लोकायुक्त के लिए गठित होगी चयन समिति
बैठक में लोकायुक्त की नियुक्ति पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री धामी ने चयन समिति के गठन के निर्देश दिए हैं। इसके लिए एक पैनल तैयार किया जाएगा, जिसमें शामिल होने वाले अधिकारियों की सूची जल्द ही तैयार होगी। यह समिति मार्च में फिर बैठक कर आगे की प्रक्रिया तय करेगी।
सरकार की पारदर्शिता और सुशासन की ओर कदम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बैठक को राज्य में पारदर्शिता और सुशासन को बढ़ावा देने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के हित में सूचना अधिकार अधिनियम को प्रभावी ढंग से लागू करने और लोकायुक्त प्रणाली को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस बैठक के बाद माना जा रहा है कि आगामी दिनों में राज्य सूचना आयोग और लोकायुक्त से जुड़े अहम फैसले सामने आ सकते हैं, जिससे शासन व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाया जा सकेगा।