India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand News: उत्तराखंड के देहरादून में सोशल मीडिया पर महिलाओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दिल्ली और गुरुग्राम से की गई। आरोपी पहले कॉल सेंटर में काम कर चुके हैं और लोन दिलाने के बहाने लोगों का डेटा चुराकर महिलाओं को निशाना बनाते थे।
कैसे आया मामला सामने?
SSP अजय सिंह ने बताया कि नेहरू कॉलोनी थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि कुछ लोग उनकी तस्वीरों को एडिट करके अश्लील बना रहे थे और उसे उनके रिश्तेदारों को भेजकर ब्लैकमेल कर रहे थे। बदले में वे पैसों की मांग कर रहे थे। इस शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
आरोपियों की लोकेशन
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपियों की लोकेशन दिल्ली और गुरुग्राम में है। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में विशाल तिवारी और सचिन कुमार, दोनों निवासी द्वारका (दिल्ली), तथा पवन कुमार, निवासी बिहार, शामिल हैं।
ब्लैकमेलिंग का तरीका
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पहले कॉल सेंटर में काम करते थे। कॉल सेंटर में उन्हें लोन दिलाने के लिए लोगों से संपर्क करना पड़ता था। इसी दौरान वे इंटरनेट के माध्यम से लोगों के फोन नंबर और निजी जानकारी जुटा लेते थे। फिर महिलाओं की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर देते थे।
महिलाओं को सतर्क रहने की अपील
इस घटना के बाद पुलिस ने महिलाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी और तस्वीरें साझा करने में सतर्कता बरतें। पुलिस ने यह भी कहा कि अगर कोई ऐसा अपराध करता है तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अपराधों पर रोक लगाने के लिए लगातार निगरानी रखी जाएगी।
मुस्लिम समाज ने शादी में बैंड-डीजे पर लगाया प्रतिबंध, नहीं मानने पर लगेगा जुर्माना