India News (इंडिया न्यूज), Tehri News: उत्तराखंड के जनपद टिहरी के सीमांत गांव गंगी में रहने वाले लोगों के घरों में जल्द ही बिजली चमकने वाली है। विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के अथक प्रयासों से विधान सभा क्षेत्र घनसाली के सीमांत गांव गंगी में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत ग्रिड लाइन जोड़ने कार्य शुरू कर दिया गया है।
ग्रिड लाइन से रोशन होगा टिहरी का ये गांव
जल्द ही गंगी गांव विद्युत ग्रिड लाइन से रोशन होगा। ग्राम गंगी पूर्व में सौर ऊर्जा से आच्छादित था, जिसको विद्युत ग्रिड से जोड़ने के लिए लगभग 12 किमी की लाइन निर्माण एवं ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य किया जा रहा है। लाइन निर्माण के पश्चात उपभोक्ताओं से संयोजन के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे तथा विद्युत संयोजन देने की कार्रवाई की जाएगी।
250 परिवारों को मिलेगा लाभ
गंगी गांव में विद्युत लाइन को लेकर क्षेत्रीय विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक स्तर पर किए गए प्रयासों एवं निगरानी से ही यह संभव हो सका है। निश्चित ही गंगी गांव का विद्युत लाइन से जुड़ना एक बड़ी उपलब्धि है। गंगी गांव में विद्युत ग्रिड लाइन से जुड़ने के बाद लगभग 250 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।