India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather: नैनीताल हर मौसम में पर्यटकों के लिए खास होता है, लेकिन ठंडी हवाओं और खुशनुमा मौसम के बीच यहां की सैर और भी यादगार बन जाती है। वीकेंड पर उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और अन्य महानगरों से बड़ी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंचे जिन्होंने यहां की नैसर्गिक सुंदरता का भरपूर आनंद लिया।
प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे पर्यटक
नैनीताल पहुंचे सैलानी झीलों, हरी-भरी पहाड़ियों और साफ वातावरण से मंत्रमुग्ध नजर आए। नौकायन, घुड़सवारी और प्रकृति के बीच सेल्फी लेते पर्यटक अपनी इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए उत्साहित दिखे। बरेली से आए वाशिव और रोमा ने बताया कि वे दूसरी बार नैनीताल आए हैं, लेकिन इस बार यह शहर उन्हें पहले से भी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है।
Katihar News: कटिहार पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों का प्लान किया फेल, बड़ी मात्रा में हथियार और नशीले पदार्थ किए बरामद
मेरठ के पिंटो मलिक, गुरुग्राम के शिवम कुमार, और यूपी के गंगा शर्मा जैसे कई पर्यटकों ने नैनीताल की यात्रा को शांतिदायक और सुकून भरा बताया। कुछ ने कहा कि शादी के बाद हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में यह जगह एक बेहतरीन विकल्प है।
ठंडी हवाओं और नैनी झील का जादू
नैनी झील में नौकायन करने का अपना अलग ही आनंद है। झील के चारों ओर बसे ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और घने वृक्षों के बीच नौका विहार पर्यटकों के लिए किसी सपने जैसा लगता है। मौसम हल्की गुलाबी ठंड के साथ ठंडा बना हुआ था, जिससे यहां का अनुभव और भी खास हो गया। हालांकि, कुछ पर्यटक नौकायन के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते भी नजर आए। कुछ लोगों ने बीच झील में पहुंचकर बिना अनुमति पानी में छलांग लगा दी। प्रशासन द्वारा इस पर सख्ती दिखाई गई और सभी पर्यटकों को लाइफ जैकेट पहनकर ही नौका विहार की अनुमति दी गई।
नैनीताल: बार-बार आने का दिल करता है
नैनीताल आने वाले हर पर्यटक को इस जगह से खास लगाव हो जाता है। ठंडी हवाएं, झील के किनारे टहलना, पहाड़ों पर चढ़ाई और बाजारों की रौनक – यह सब मिलकर इस जगह को बेहद खास बना देते हैं। पहली बार आने वाले पर्यटक भी यहां दोबारा आने का मन बना लेते हैं। नैनीताल वाकई में सुकून और मस्ती का अनोखा संगम है।