India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather Update: लंबे इंतजार के बाद ही सही आखिरकार सीमांत जनपद चमोली में मौसम ने करवट ले ली है। सूबे के पहाड़ी क्षेत्रों में एकबार फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। विंटर डेस्टिनेशन औली में जहां आज फिर बर्फबारी होने से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे, पर्यटकों ने बर्फबारी में जमकर फन स्कीइंग और चेयर लिफ्ट राइड का लुत्फ उठाया।

विदेशी सिक्कों और लाखों के गहनों के साथ महिला गिरफ्तार, हाई स्पीड बाइक ने पकड़वाया

बारिश ने फिर बढ़ाई ठंड

क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते ज्योर्तिमठ नगर के मुख्य बाजार में भी कम ही भीड़ भाड़ नजर आई। मंगलवार सुबह से ही सीमांत क्षेत्र ज्योर्तिमठ के आसमानों में घुमड़ते बादलों ने डेरा जमा लिया है, जिसके चलते निचले इलाकों में आज झमाझम बारिश की बौछारें देखने को मिली, तो वहीं विंटर डेस्टिनेशन औली में भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते एक बार फिर हिमपात हुआ है।

बर्फबारी का लुत्फ उठाते दिखे पर्यटक

बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों ने एक बार फिर औली की ओर रुख करना शरू कर दिया है। करीब 200 पर्यटक चेयर लिफ्ट से औली का दीदार करने पहुंचे तो कई पर्यटकों ने पैदल ही औली बुग्याल में बर्फबारी एन्जॉय की। औली के होटल कारोबारी रविंद्र कंडारी ने बताया कि बर्फबारी के बीच हिम क्रीडा स्थली औली में आज पर्यटकों ने बर्फीली ढलानों में जमकर स्नो स्कीइंग का लुत्फ उठाया।

इलाके में फिर से कड़ाके की ठंड

जीएमवीएन औली के चियर लिफ्ट इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद डिमरी ने बताया कि आज हुई बर्फबारी के बीच औली पहुंचे पर्यटकों ने औली में चेयर लिफ्ट राइड के जरिए बर्फ से ढकी वादिये औली को खूब एन्जॉय किया। बारिश और बर्फबारी से पूरे नगर जोशीमठ में कड़ाके की ठंड और शीतलहर छाई हुई है।

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, 2027 तक जारी रहेगी Free गैस रिफिल योजना, जवानों को मिलेगी फ्री बस सेवा

8 फरवरी से फिर बदलेगा मौसम

होटल होम स्टे एसोसिएशन ऑफ औली के विवेक पंवार ने बताया कि 8 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ क्षेत्र में मजबूती के साथ सक्रिय होने जा रहा है। लिहाजा अच्छी बर्फबारी होने पर शीतकालीन पर्यटन स्थल औली में स्थानीय पर्यटन कारोबारियों और स्टेक होल्डरों के सहयोग से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विंटर स्नो फेस्टिवल आयोजित करने का कॉन्सेप्ट तैयार किया जा रहा है।