India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। हालांकि, राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। अनुमान है कि 11 फरवरी तक अधिकतर इलाकों में बारिश नहीं होगी।

तापमान में लगातार वृद्धि

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, बीते कुछ सालों में बदलते मौसम के कारण दिन और रात के तापमान में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। इसका प्रमुख कारण पश्चिमी विक्षोभ का उत्तराखंड तक न पहुंचना है। सामान्य परिस्थितियों में पश्चिमी विक्षोभ से ठंडी हवाएं आती हैं, जिससे बारिश और बर्फबारी होती है। लेकिन इस बार इन हवाओं का असर पर्वतीय इलाकों में नहीं दिखा है।

दिनेश कुमार अग्रवाल की बढ़ीं मुश्किलें, CBI की छापेमारी में मिले अहम सबूत, जानें क्या होगा अगला एक्शन

बर्फ़बारी और बारिश का आभाव

बारिश न होने से इस साल कई जगहों पर बर्फबारी भी नहीं हुई। इसका असर हिमालय के ग्लेशियरों पर पड़ा है, जो पर्याप्त मात्रा में रिचार्ज नहीं हो सके। अगर यही स्थिति जारी रही, तो भविष्य में पानी की कमी का खतरा बढ़ सकता है। जंगलों में नमी खत्म होने से आग लगने की घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। फायर सीजन को देखते हुए वन विभाग ने लोगों को जागरूक करने की मुहिम शुरू की है। महिला मंगल दल और युवक मंगल दल के सहयोग से ग्रामीणों को आग से बचाव की ट्रेनिंग दी जा रही है।

बदलते मौसम का असर

मौसम में आए इस बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। दिन में तेज धूप और सुबह-शाम ठंड के कारण लोग सर्दी, खांसी, बुखार और बदन दर्द जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है। चिकित्सकों के अनुसार, 24 घंटे में 10-12 डिग्री तापमान में बदलाव सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखना जरूरी है।

ठंड की हुई जोरदार वापसी, MP में ठंडी हवाओं ने दिखाया जोर, जाने क्या है बदलते मौसम का हाल