India News (इंडिया न्यूज), Uttarkashi Fire News: उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के सावणी गांव में आग लगने के कारण कई घर जलकर राख हो गए हैं। मौक पर पहुंची राहत और बचाव टीमों ने सावणी गांव में लगी आग पर आखिरकार नियंत्रण पा लिया है। राजस्व विभाग के साथ-साथ पुलिस विभाग, SDRF, फायर सर्विस, पशुपालन विभाग और वन विभाग मौके पर मौजूद है।
Fire News
Uttarkashi में आग का तांडव, कई घर जलकर खाक, 25 परिवार बेघर; 1 महिला की मौत
आग लगने का कारण
गांव में कुल 9 घर पूरी तरह से जल चुके हैं, जिसमें लगभग 15-16 परिवार रहते थे। इसके अतिरिक्त 2 मकानों को आग से बचाने के लिए तोड़ना पड़ा है और 3 मकानों को आंशिक रूप से तोड़ा गया है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि किताब सिंह के घर में पूजा का दीया जल रहा था, जिससे आग लगना बताया गया है।
Fire News
1 महिला लापता
इस पूरे घटनाक्रम में लगभग 22-25 परिवार प्रभावित हुए हैं, जिनकी रहने के लिए अच्छे टैंट की तत्काल आवश्यकता की गई है। राशन हेतु खाद्य विभाग को बता दिया गया है। गांववालों द्वारा एक बुजुर्ग महिला को लापता बताया जा रहा है। काफी तलाशने के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है।
Fire News
परिवार के नाम पर होता तो कांग्रेस होती राजी.., ईआरसीपी नामकरण पर कैबिनेट मंत्री का चौकाने वाला बयान
CM धामी ने दिए परिवारों को मदद देने के निर्देश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के सावणी गांव में लगी आग से प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तुरंत राहत और पुनर्वास कार्य शुरू करने का आदेश दिया है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्रभावित परिवारों को आवश्यक सामग्री, भोजन, कपड़े और अस्थायी आश्रय की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर की जाए।