India News (इंडिया न्यूज), Uttarkashi News: उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में आज देवभूमि विचार मंच की महापंचायत का आयोजन किया गया है। जानकारी के मुताबिक, हिंदू संगठनों द्वारा मस्जिद विवाद को लेकर बुलाई गई इस महापंचायत में हैदराबाद के विधायक टी. राजा और दर्शन स्वामी सहित कई प्रमुख हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना है। कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

‘हम जम्मू-कश्मीर में दिल्ली जैसे हालात नहीं चाहते’, उमर अब्दुल्ला के मंत्री ने क्यों कही ऐसी बात?

मस्जिद विवाद को लेकर होगी बातचीत

बता दें, इस महापंचायत का उद्देश्य मस्जिद विवाद को लेकर प्रशासन और जनता के बीच स्थिति स्पष्ट करना और आगे की रणनीति पर चर्चा करना है। दरअसल, ये विवाद तब शुरू हुआ जब सूचना के अधिकार के तहत पता चला कि मस्जिद की जमीन किसी भी मस्जिद के नाम पर दर्ज नहीं है। ऐसे में, इस पर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बावजूद 26 अक्तूबर को हिंदू संगठनों ने जनाक्रोश रैली निकाली, लेकिन मस्जिद के पास से गुजरने के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तनाव बढ़ गया। इसी दौरान असमाजिक तत्वों ने पुलिस पर बोतल फेंक कर हमला की, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया।

हुआ जोरदार पथराव

इस झड़प में पथराव और लाठीचार्ज की घटनाएं हुईं, और पुलिस ने आठ नामजद और 200 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। ऐसे में, आज की महापंचायत को देखते हुए उत्तरकाशी पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के निर्देशन में जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च निकाला गया ताकि कानून और सुरक्षा का भाव प्रबल किया जा सके। बता दें, प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मस्जिद विवाद की निष्पक्ष जांच की जाएगी। लेकिन जांच में देरी से हिंदू संगठनों में असंतोष बढ़ रहा है, जो आज की महापंचायत का मुख्य कारण है।

इस मुगल बादशाह की जीत का कारण थे सबसे ज्यादा हिंदू सेनापति, जानें नाम?