India News (इंडिया न्यूज), WPL Auction: उत्तराखंड की बेटियों ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के मिनी ऑक्शन में धमाल मचा दिया है। राज्य की चार महिला खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से क्रिकेट जगत में अपनी जगह पक्की कर ली है। रविवार को बेंगलुरु में हुए इस ऑक्शन में बागेश्वर के सोमाटी गांव की प्रेमा रावत को रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू (RCB) ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा। यह उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये का 12 गुना अधिक है।

बाकि तीन खिलाड़ियों ने भी बनाई जगह

प्रेमा रावत के अलावा, राघवी बिष्ट और नंदिनी ने भी वूमेन प्रीमियर लीग में अपनी जगह बनाई। टिहरी की राघवी बिष्ट को RCB ने 10 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया, जबकि देहरादून की नंदिनी को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। पूर्व टेस्ट खिलाड़ी एकता बिष्ट को RCB ने रिटेन किया है। गेंदबाज एकता को टीम ने 60 लाख रुपये में बरकरार रखा।

भस्मारती में बाबा महाकाल का चंदन, त्रिपुंड और ‘ॐ’ से विशेष श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने अलौकिक दृश्य का लिया आनंद

महिला क्रिकेटरों का कद राष्ट्रीय स्तर पर

इस ऑक्शन से यह साफ हो गया है कि उत्तराखंड की महिला क्रिकेटरों का कद राष्ट्रीय स्तर पर तेजी से बढ़ रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में हुई टी-20 और वनडे सीरीज में राघवी और नंदिनी के शानदार प्रदर्शन के बाद अब WPL में उनकी मौजूदगी ने राज्य का मान बढ़ाया है। महिला प्रीमियर लीग में उत्तराखंड की इन चार बेटियों की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि राज्य की महिला खिलाड़ी भी किसी से कम नहीं हैं। यह उपलब्धि उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है, जो अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।

RCB टीम में उत्तराखंड की ताकत

उत्तराखंड क्रिकेट संघ (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा ने इन खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि यह राज्य की बेटियों के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने यह भी बताया कि अगले साल उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) को और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसमें महिला और पुरुष खिलाड़ियों की टीमों की संख्या बढ़ाई जाएगी। रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू ने उत्तराखंड के खिलाड़ियों पर काफी भरोसा जताया है। टीम में प्रेमा रावत, एकता बिष्ट और राघवी बिष्ट को शामिल किया गया है। ये सभी खिलाड़ी अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं।

अंधविश्वास और जादू-टोने का बढ़ता पागलपन, युवक ने कर डाला ये काम…हुई मौत