बांग्लादेश में फिर से हिंसक झड़प हुई है। गोपालगंज में आवामी लीग के नेताओं और पुलिस में झड़प हुई है। यूनुस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यूनुस के इस्तीफे की मांग पर आंदोलन हो रहा है। आवामी लीग 6 फरवरी से विरोध प्रदर्शन करेगी और ऐसे में मोहम्मद यूनुस की मुश्किलें अब लगातार बढ़ती जा रही हैं।