बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से कट्टरपंथी तत्वों के हौसले बुलंद हो गए हैं. आए दिन वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले की खबरें सामने आ रही हैं, जो मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में भारतीय तिरंगे के अपमान का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग तिरंगे झंडे पर पैर रखकर उसका अपमान कर रहे हैं. एक युवक न केवल तिरंगे पर चप्पल उतारकर उसे पैरों से रौंदता है, बल्कि बाद में उस पर चप्पलें भी फेंकता दिख रहा है. इस शर्मनाक कृत्य में भारतीय तिरंगे के साथ-साथ हिंदू धर्म के प्रतीक ‘ओम’ वाले झंडे का भी अपमान किया गया है.