बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के ऐतिहासिक धानमंडी-32 स्थित आवास पर बुधवार रात (05 फरवरी) को प्रदर्शनकारियों ने धावा बोल दिया और तोड़फोड़ की. यह हमला उस वक्त हुआ जब सोशल मीडिया पर “बुलडोजर जुलूस” की घोषणाएं तेजी से फैल रही थीं. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान कई उकसाने वाले नारे लगाए और अवामी लीग के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की. बता दें कि शेख हसीना के ऑनलाइन संबोधन से कुछ मिनट पहले छात्रों की हिंसक भीड़ ने घटना को अंजाम दिया.