बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार कई मामलों में भारत के विरोध में नजर आने लगी थी। वहीं बांग्लादेश ने पाकिस्तान के साथ करीबी बढ़ाना शुरू कर दिया था। हालांकि कुछ ही दिनों में सारी असलियत सामने आ गई और मोहम्मद यूनुस का भी पाकिस्तान से मोहभंग हो गया है। अब वह भारत, नेपाल और भूटान के साथ मिलकर अपनी आर्थिक हालत को सुधारने का प्लान बना रहे हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कहा कि वह भारत, नेपाल और भूटान के साथ मिलकर जॉइंट इकॉनमी बनाना चाहते हैं। आर्थव्यवस्था के मोर्चे पर उन्होंने पाकिस्तान का नाम भी नहीं लिया।