शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान के ढाका के धानमंडी-32 स्थित घर पर हमला हुआ है। बुधवार रात को शेख मुजीब के घर पर भीड़ ने हमला किया और गुरुवार सुबह तक तोड़फोड़ जारी रही। इस पर शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग भड़की हुई है। वहीं हसीना की कट्टर प्रतिद्वंदी खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीएनपी नेता हाफिजुद्दीन अहमद ने बंगबंधु शेख मुजीब के घर में तोड़फोड़ को लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश कहा है। बीएनपी के इस घटना से नाराजगी और यूनुस सरकार के प्रति नाखुशी ने बांग्लादेश की राजनीति को नया मोड़ दिया है।