बिहार में इन दिनों राजनीतिक हलचल तेज है. संभावना जताई जा रही है कि विधानमंडल के बजट सत्र से पहले नीतीश सरकार अपना कैबिनेट विस्तार कर सकती है. बता दें, बिहार में 28 फरवरी को बजट सत्र शुरू हो रहा है. उससे पहले कैबिनेट विस्तार की उम्मीद जताई जा रही है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी कोटे से 3 और जदयू से 2 नेता को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. इसको लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच मुलाकात में सहमति की चर्चा है.