यूएस कोस्ट गॉर्ड ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की है। इस रिकॉर्डिंग के बारे में बताया जा रहा है कि ये 19 जून 2023 में अटलांटिक महासागर में टाइटन पनडुब्बी में हुए विस्फोट की है। बता दें कि टाइटैनिक का मलबा दिखाने गई टाइटन पनडुब्बी 19 जून को अटलांटिक महासागर में चालक दल समेत पांच लोगों के साथ अचानक लापता हो गई थी। समुद्र के भीतर जाने के कुछ ही घंटे बाद टाइटन पनडुब्बी से संपर्क टूट गया था। लापता होने के चार दिन बाद अमेरिका के कोस्ट गार्ड ने उसके मलबे को बरामद किया था। तब अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने कहा कि पनडुब्बी हादसे का शिकार हो गई है।