पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ उसने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए शानदार खेल दिखाया. अब भारत का अगला ग्रुप स्टेज मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ 2 मार्च को होना है. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया एक बार फिर चोट की परेशानी से जूझती दिख रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा की उपलब्धता को लेकर चिंता जताई जा रही है.