दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग मेट्रो स्टेशन के एग्जिट गेट को कूदकर बाहर निकलते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो को कुछ लोग दिल्ली मेट्रो में अव्यवस्था या कानून-व्यवस्था से जोड़ रहे हैं. दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के जिम्मे है. वीडियो वायरल होने के बाद, CISF ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो 13 फरवरी, 2025 की रात 11:22 बजे का है. इसे जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन (Magenta Line) पर रिकॉर्ड किया गया था.