होम / वीडियो /Earth in Danger: फंगस ला सकता है इंसानों को खत्म करने वाली बीमारी | Scientist | India News

Earth in Danger: फंगस ला सकता है इंसानों को खत्म करने वाली बीमारी | Scientist | India News

एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट ने ऐसी आपदा की चेतावनी दी है जो मानव जाति का अस्तित्व धरती से खत्म कर सकती है। आणविक माइक्रोबायोलॉजी, इम्यूनोलॉजी और संक्रामक रोगों के प्रोफेसर आर्टुरो कैसाडेवाल के अनुसार, धरती पर आखिरी इंसान कोई कल्पना भर नहीं है, बल्कि यह असल में हो सकता है। उन्होंने बताया कि फफूंद एक महामारी ला सकता है और यह मानव जाति को मिटा सकता है। अमेरिका के बाल्टीमोर में जॉन्स हॉपकिंस ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में काम करने वाले 67 वर्षीय प्रोफेसर कैसाडेवाल ने कहा, फफूंद मानवता के लिए एक वास्तविक खतरा हैं।

संबंधित वीडियो

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue