मुंबई में जीबीएस संक्रमण से ये पहली मौत है. इस तरह से भारत में अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8 हो गया है. जानकारी के मुताबिक, जीबीएस से मरने वाले वडाला (मुंबई) निवासी 53 वर्षीय ये मरीज बीएमसी के बीएन देसाई अस्पताल में वार्ड बॉय के रूप में कार्य कर रहे थे. बीमार होने से इनका कई दिनों से इलाज चल रहा था.