राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में होने वाली समिट में प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश की औद्योगिक नीतियों का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी देश-विदेश से आए निवेशकों, उद्योगपतियों, प्रवासी भारतीयों और स्टार्ट-अप्स को संबोधित करेंगे। समिट के लिए 25 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं और 50 से अधिक देशों के 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि भोपाल आ रहे हैं।