आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने में बहुत ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. वहीं, इससे पहले पाकिस्तान के हालात बद से बदतर होते दिख रहे हैं. पाकिस्तान पब्लिकेशन के मुताबिक, पाकिस्तान की सरकार ने ट्राय सीरीज के लिए पाकिस्तान आर्मी और रेंजर्स को तैनात करने का फैसला किया है. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ ट्राय सीरीज खेलेगा. इस ट्राय सीरीज का आगाज 8 फरवरी से हो रहा है. लेकिन पाकिस्तान आर्मी और रेंजर्स की तैनाती बदतर हालात को बयां कर रहा है.