जबलपुर में बस से टकराई जीप, 6 की मौत:पहले पेड़ से भिड़ी, फिर रॉन्ग साइड में घुसी; महाकुंभ से कर्नाटक लौट रहे थे श्रद्धालु हादसे में तूफान जीप के ऊपर का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबलपुर में एक बेकाबू तूफान जीप पेड़ को तोड़ते हुए रॉन्ग साइड पर चली गई। इसके बाद बस से टकरा गई।