मध्यप्रदेश के पन्ना में किसान की किस्मत चमक गई है, खुदाई के दौरान किसान को चमचमाता हीरा मिल गया. इस हीरे के कीमत से किसान रातों रात लखपति बन गया. हीरे को वजन कर हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया गया है. 10 फरवरी 2025 को ही किसान ने 200 रुपए जमा करके पट्टा बनवाया था.