अमेरिका के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाट हाउस से आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को निशाने पर लिया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर दो टूक कहा कि इसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जरूरत है. इतना ही नहीं 26/11 हमले के दोषी आतंकवादी तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण का निर्णय भी लिया गया.