भारत और अमेरिका के बीच एक और बड़ी डील हुई है। भारत ने इंडियन नेवी के लिए अमेरिका से ज्वेलिन-स्ट्राइकर खरीदने की डील की है। साल के अंत तक ये डील फाइनल हो सकती है। व्हाइट हाउस में आज प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई । इस दोनों देशों के रक्षा को लेकर कई बड़े समझौते हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत शांति के पक्ष में है, अमेरिका 26/11 हमले के दोषी तहुव्वर राणा को भारत के प्रत्यार्पण करेगा। पीएम मोदी ने इसके लिए धन्यवाद कहा है। ट्रंप ने भारत को F-35 फाइटर जेट देने की बात भी कही है। इंडो पैसेफिक में शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने का निर्णय. यानी चीन का सामना करने के लिए Quad को प्राथमिकता मिलेगी. Quad भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया का समूह है, रक्षा सौदों में अमेरिका से भारत के फाइटल जेट खरीदने की डील प्रमुख रही. भारत अब अमेरिका से F-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान खरीदेगा. अब खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका से भारत के लिए रवाना हो गए हैं।