होम / वीडियो /PM Modi US Visit: भारत अमेरिका के बीच होने वाली F-35 डील में क्या अड़चने हैं ?। QUAD। India News

PM Modi US Visit: भारत अमेरिका के बीच होने वाली F-35 डील में क्या अड़चने हैं ?। QUAD। India News

व्हाइट हाउस में आज प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई है। इस दोनों देशों के रक्षा को लेकर कई बड़े समझौते हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत शांति के पक्ष में है, अमेरिका 26/11 हमले के दोषी तहुव्वर राणा को भारत के प्रत्यार्पण करेगा। पीएम मोदी ने इसके लिए धन्यवाद कहा है। ट्रंप ने भारत को F-35 फाइटर जेट देने की बात भी कही है। इंडो पैसेफिक में शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने का निर्णय. यानी चीन का सामना करने के लिए Quad को प्राथमिकता मिलेगी. Quad भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया का समूह है, रक्षा सौदों में अमेरिका से भारत के फाइटल जेट खरीदने की डील प्रमुख रही. भारत अब अमेरिका से F-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान खरीदेगा.

संबंधित वीडियो

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue