उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बड़ा हादसा हुआ है. महाकुंभ में स्नान करने आ रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और 19 घायल हैं. यहा पर एक बोलेरो और बस में भीषण टक्कर हुई है, जिसमें अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि बस और बोलेरो सवार सभी लोग मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. फिलहाल, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.