प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मच गई। कई लोगों के हताहत होने की सूचना सामने आ रही है। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौनी आमवस्या पर करीब 10 करोड़ लोगों के प्रयागराज पहुंचने की संभावना जताई गई थी। इसी के अनुरूप मंगलवार से ही भारी भीड़ जमा हो गई। देर रात करीब एक बजे अचानक लोगों में भगदड़ मच गई, इसमें कुछ लोगों की मरने की भी जानकारी मिल रही है। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। अस्पताल प्राथमिकता पर उपचार करें। सभी घायल मरीजों के इलाज का खर्च यूपी सरकार उठाएगी।