चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ब्यूरो ने देश में चल रहे आतंकी खतरे को लेकर एक अर्लट जारी किया है। इंटेलिजेंस के मुताबिक, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान (ISIS-K) विदेशी नागरिकों को किडनैप करने की योजना बना रहा है। यह संगठन टूर्नामेंट देखने आ रहे विदेशी दर्शकों का अपहरण कर सकता है और फिरौती की मांग कर सकता है। अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी ने भी इस खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया है।