महाकुंभ में अमृत स्नान जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 3.30 बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ बसंत पंचमी के अमृत स्नान का लगातार अपडेट ले रहे हैं. सीएम योगी आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं. महाकुंभ में सुबह-सुबह 10 लाख कल्पवासी और 6.58 श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. अब तक 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं.