अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको के बाद अब कनाडा के खिलाफ आज से जारी होने वाले टैरिफ को 30 दिनों के लिए टाल दिया है। यह निर्णय तब लिया गया जब दोनों देशों ने सीमा सुरक्षा को और मजबूत करने पर सहमति जताई। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक्स पर एक बयान में बताया कि उन्होंने ट्रंप से की गई बातचीत में सीमा सुरक्षा बढ़ाने का वादा किया, जिसके बाद ट्रंप ने टैरिफ को टालने की बात पर सहमति जताई है।