A view of the sea

15000 तौलिए...70 कंपनियों के साथ ठगी, करोड़ों की चपत लगाकर फरार हुआ भारतीय

दुबई से ठगी का ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं।

खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ठगों ने 15000 तौलिए चोरी कर लिए हैं।

इसके अलावा ठगों ने आईफोन और परफ्यूम, जैसे कई थोक सामनों पर भी हाथ साफ किया है।

यहां पर ठग व्यापारियों का विश्वास जीतकर, उनको अपना निशाना बनाते हैं। 

व्यापारियों का विश्वास हासिल करने के लिए ठग पहले कुछ छोटी-मोटी पेमेंट कर देते थे।

रिपोर्ट के मुताबिक ठगों ने कुल 12 मिलियन दिरहम से भी ज्यादा का सामान गायब किया है।

लेकिन अब उन्हें 8 लाख दिरहम से ज्यादा नुकसान हुआ है।

हैरान करने वाली बात ये है कि इसमें एक भारतीय का नाम भी सामने आ रहा है।

इस ठगी में एक फर्जी कंपनी डायनेमिक का नाम सामने आ रहा है, जिसका मालिक एक भारतीय शख्स है।

ये भी देखें