A view of the sea

हार्ट में ब्लॉकेज होने की ये हैं 2 सबसे बड़ी निशानी

आजकल हार्ट अटैक की समस्या धीरे-धीरे बढ़ती चली जा रही है और ब्लॉकेज के कारण अटैक और कॉर्डियक अरेस्ट भी हो रहा हैं।

आज हम आपको हार्ट ब्लॉकेज के लक्षणों के बारे मे बताएंगे-

हार्ट ब्लॉकेज होने के सबसे बड़े 2 लक्षण हैं, जिसमे पहला है छाती में दर्द साथ मे भारीपन और दुसरा सांस लेने में कठिनाई।

इसके साथ ही साथ थकान, कमजोरी, चक्कर आना, उल्टी या फिर बेहोशी महसूस होना ये भी हार्ट ब्लॉकेज के लक्षण हो सकते हैं।

आपको बता दे कि,हार्ट ब्लॉकेज की निशानी गर्दन, ऊपरी पेट, जबड़े, गले पर या पीठ फिर में दर्द होना भी हो सकता है।

कई बार तो पैर या हाथों मे सुन्नपन महसूस होना भी इसके लक्षण हो सकते हैं।

ऐसा कहा जाता है कि,हार्ट ब्लॉकेज के कुछ मामलों में तब तक कोई लक्षण महसूस नहीं होता जब तक कि ब्लॉकेज गंभीर रूप से न हो जाए।

अगर आपको भी शरीर में इस तरह के कोई भी लक्षण दिखते है तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

ये भी देखें