A view of the sea

विश्व शक्ति के खूबसूरत दिखने पर लगाई रोक! चीन के इस चाल पर मचा बवाल

ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद जहां पूरी दुनिया में हंगामा मचा है, वहीं अमेरिका ने चीन पर टैरिफ 125 प्रतिशत कर दिया है।

इस बड़े ऐलान के बाद से अमेरिकी लोगों को देश में चीनी सामान को खरीदने के लिए दोगुना भुगतान करना पड़ सकता है। 

ऐसा होने की वजह से बाजार में चानी सामान के बिक्री में काफी असर देखने तो मल सकता है और व्यापार में घाटा होगा। 

अमेरिका की बात करें तो वो चीन से  स्मार्टफोन, कंप्यूटर, खिलौने, वीडियो गेम, लिथियम-आयन बैटरी, हीटर आदि खरीदता है। 

अगर चीन की बात करें तो अमेरिका से  सोयाबीन, कच्चा पेट्रोलियम, पेट्रोलियम गैस, कार खरीदता है।

 अमेरिका के फैसले पर चीन लगातार पलटवार भी कर रहा है। दोनों देशों के बीच चल रही लड़ाई का सीधा असर बाजार पर पड़ेगा।

 ट्रंप के  नतीजतन, चीन को होने वाले अमेरिकी निर्यात में कमी आई है, जो पिछले साल के मुकाबले 2024 में 2.9% कम है। 

ये भी देखें