Mar 18, 2025
Akriti Pandey
एक काली रात, छन्न-छन्न पायल की आवाज… भारत के इस रहस्यमयी महल में 300 सालों से क्यों कैद है एक रानी की रूह?
भोपाल का कमलापति महल न केवल अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि इसके डूबने की कहानी भी उतनी ही रहस्यमयी है।
सात मंजिला इस महल की पांच मंजिलें पानी में डूबी हुई हैं, और इसके पीछे छिपी कहानी इतिहास के पन्नों में दर्ज एक दुखद अध्याय को बयां करती है।
करीब आज से 300 साल पहले इस महल का निर्माण भोपाल के तत्कालीन शासक निजाम शाह की पत्नी रानी कमलापति ने करवाया था।
रानी कमलापति के सौंदर्य पर राजा निजाम शाह के मित्र मोहम्मद खान की बुरी नजर थी। वह उन्हें अपनी रानी बनाना चाहता था।
इसी वजह से रानी के पुत्र नवल शाह और मोहम्मद खान के बीच युद्ध छिड़ गया। दुर्भाग्यवश, युद्ध में नवल शाह वीरगति को प्राप्त हुए।
बेटे की मृत्यु की खबर मिलते ही रानी कमलापति ने खुद को बचाने के लिए एक साहसिक निर्णय लिया।
उन्होंने महल के पास बने बांध का सकरा रास्ता खुलवा दिया, जिससे तालाब का पानी महल में समाने लगा।
कुछ ही देर में महल जलमग्न हो गया और रानी ने इसी पानी में समाधि ले ली।
ये भी देखें
शादी, हनीमून और फिर हत्या… तस्वीरों ने बयां की ‘बेवफा सोनम’ की खौफनाक कहानी
एक वार्निंग के बाद ही बिछ गईं अनगिनत लाशें, इस मुस्लिम देश में मचा हड़कंप
Trump इन 12 देशों पर लगाएंगे ट्रैवल बैन, तोड़ने पर मिलेगी रूह कंपा देने वाली सजा
क्या एलन मस्क को बर्बाद करना चाहते हैं ट्रंप ? दी बड़ी चेतावनी, मचा हंगामा