Cannes में ऑपरेशन सिंदूर की झलक, ऐश्वर्या और अदिति राव हैदरी ने दुनिया को दिखाया हिंदुस्तान का पावर
हर साल की तरह इस साल भी फ्रांस के शहर कान्स में कान्स फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया है।
यह फेस्टिवल 13 मई से शुरू हुआ है और 24 मई तक चलेगा। इस फेस्टिवल में दुनिया भर के सितारे हिस्सा ले रहे हैं।
हाल ही में इस इवेंट में कुछ ऐसा हुआ, जिसे ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ा जा रहा है. बताया जा रहा है कि दो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऑपरेशन सिंदूर का प्रतिनिधित्व किया है.
पहला नाम अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का है और दूसरा अदिति राव हैदरी का।
ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल में बनारसी साड़ी में दिखीं। उन्होंने ज्वेलरी भी पहन रखी थी. हालांकि, जिस चीज ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा वो है सिंदूर. वो मांग में सिंदूर लगाकर कान्स में रेड कार्पेट पर नजर आईं.
जैसे ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, उनके इस लुक की ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर चर्चा होने लगी।
वहीं अदिति राव हैदरी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपनी कान्स की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं.
फोटो में वो लाल साड़ी में दिख रही हैं. उन्होंने माथे पर बिंदी भी लगा रखी है.
इस लुक में वो काफी खूबसूरत लग रही हैं और सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस लुक की तारीफ कर रहे हैं.
अदिति के बारे में भी ऐसा कहा जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ही वो सिंदूर लगाकर इस फेस्टिवल में शामिल हुईं.