A view of the sea

Pakistan को पानी के लिए तरसाने के बाद अब PM Modi ने बंद की ये चीज, सदमे में आए शहबाज

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है। 

आपको हम बता दें कि भारत ने पाकिस्तान से होने वाले सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आयात पर रोक लगा दी है। 

वाणिज्य मंत्रालय ने एक नोटिस जारी कर इस प्रतिबंध को जल्द से जल्द लागू करने का आदेश दिया है। 

2 मई को जारी नोटिस में विदेश व्यापार नीति (FTP) 2023 में एक प्रावधान जोड़ा गया है, जिसमें पाकिस्तान से आने वाले सभी तरह के आयात पर रोक लगा दी है। 

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने अधिसूचना में इस प्रतिबंध का कारण भी स्पष्ट किया है। 

उनका कहना है कि “राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीतियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद पाकिस्तानी अवाम भी अपनी सरकार के खिलाफ हो गई है। 

पहले से ही महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रहे पाकिस्तानी अवाम को बैठे-बिठाए भारत से बढ़ते टेंशन की वजह से युद्ध का डर सताने लगा है।

ये भी देखें